उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है:cold wave continues in north india 94 people died in uttar pradesh due to freezing mercury उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लखनऊ में तापमान दो डिग्री, कानपुर में तीन डिग्री, आगरा में चार डिग्री, वाराणसी में पांच डिग्री और दिल्ली में छह डिग्री तक गिर गया है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी के यही हालात अगले चार दिन तक बने रहने के आसार हैं. यूपी में भीषण ठंड से 94 लोगों की मौत हो चुकी है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी ठंड की चपेट में थी लेकिन दोपहर बाद धूप खिल जाने से कुछ राहत मिली . लखनऊ में न्यूनतम तापमान पांच प्वाइंट पांच डिग्री रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान तीन से चार डिग्री के बीच रहा .भारी बर्फ़बारी के कारण लद्दाख का संपर्क जमीन के रास्ते से बाकी देश से कटा हुआ है. यहां तापमान -20 से -30 डिग्री तक गिर गया है. कई जगहों पर तो नदियां भी जम चुकी हैं. कई स्थानों पर पानी के पाइप फट गए हैं. नए साल के आगाज के बाद जैसे-जैसे जनवरी माह आगे बढ़ रहा है, पारा नीचे लुढ़कता जा रहा है. ठंड के प्रकोप से उत्तर भारत में जनजीवन प्रभावित है. यूपी में भीषण ठंड के कारण 94 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा के नारनौल और हिसार में रविवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.5 डिग्री और 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. करनाल और भिवानी में क्रमश: न्यूनतम तापमान 4.5 और 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री और लुधियाना में 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भीषण शीतलहर की वजह से दो लोगों के मरने की खबर है. प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई. जिला मुख्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वाजिदपुर गांव में 42 वर्षीय प्रीतम सिंह कल ठंड की वजह से अपने घर में गिर गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत एक अन्य घटना में रविवार शाम शामली जिले के कांधला कस्बे में खराब मौसम के चलते प्रेम लता (65) की मौत हो गई. ठंड के हालात को देखते हुए मुजफ्फरनगर और शामली में जिला प्रशासन ने स्कूलों को नौ जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले पांच जनवरी को भी दोनों जिलों में ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विभाग ने कल कुछ इलाकों में घने से बेहद घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया था. घोषित कर दिया गया. हालांकि दो दिन से थोड़ा खुलकर दर्शन दे रहे सूर्यदेव काफी हद तक राहत दे रहे हैं. मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि इस कोहरे वाली गलनभरी सर्दी से फिलहाल 11 जनवरी तक निजात नहीं मिलेगी.राजस्थान के कई स्थानों में न्यूनतम तापमान में रविवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. फतेहपुर शेखावटी स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर के रानोली थाना क्षेत्र के पलसाना कस्बे में ठंड के कारण एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है. पुलिस के अनुसार जुराठडा गांव निवासी भागीरथ सिंह का शव पलसाना बस स्टैंड पर मिला था. उन्होंने ठंड के चलते सिंह की मौत की आशंका जतायी है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये पलसाना अस्पताल भेजा गया है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु यानी शून्य डिग्री सेल्सियस, अलवर में 0.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 0.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 1.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 2.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 4.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 5.5 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड में 6.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में आठ डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8.3, बूंदी में नौ डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कश्मीर में धूप खिलने से सोमवार को घाटी में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली लेकिन करगिल में ठंड का कहर पहले की तरह ही जारी रहा जहां न्यूनतम तामपान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करगिल में रविवार को न्यूनतम तापमान माइन्स 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अभी तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जहां न्यूनतम तापमान माइन्स 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिली.]]>