Gautam rode pankhuri awasthy wedding held-in alwer rajasthan with a royal touch
Gautam rode pankhuri awasthy wedding held-in alwer rajasthan with a royal touch-‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के गौतम रोडे और ‘रज़िया सुल्तान’ की पंखुड़ी बंधेंगे सात फेरों में आज, रॉयल अंदाज़ में होगी शादी खबर है कि अक्सर 2 के एक्टर गौतम रोडे और टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी राजस्थान के अलवर में होने वाली है जिसकी तैयारियां खूब ज़ोर शोर से चल रही है. कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस आशका गोरडिया के बाद अब गौतम और पंखुड़ी ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया है. गौतम और पंखुड़ी ने बीते साल ही अपनी सगाई की बात आधिकारिक रुप से शेयर की थी. पंखुड़ी और गौतम सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर मिले थे और तभी इन दोनों के बीच कैमिस्ट्री की ख़बरें सामने आने लगी थी लेकिन दोनों ने कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की थी. खैर अब फिलहाल दोनों अपनी शादी की तैयारियों में लगे हैं और बीती रात मेहंदी की रात थी. इसकी फोटोज़ सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्ट्राग्राम के ज़रिए सामने आई है. सोशल मीडिया पर दोनों की मेंहदी की तसवीरें छाई हुई है जिसमें यह जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है. खबरों के अनुसार दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम, पंखुड़ी से 13 साल बड़े हैं. पंखुड़ी 27 साल की हैं और 40 साल के. बॉम्बे टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में गौतम ने इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि, उन्होंने अपनी को-स्टार पंखुड़ी से सगाई कर ली है और वो पंखुड़ी जैसा जीवनसाथी पाकर बेहद खुश हैं.
टीवी से फिल्मों की दुनिया में आए गौतम ने सूर्यपुत्र कर्ण के अलावा सरस्वती चंद्र, नच बलिए और परिचय जैसे सीरियल्स के बाद फिल्म ‘अक्सर 2’ में काम किया था जिसमें उनके को-स्टार जरीन खान थी. वहीं, पंखुड़ी अवस्थी टीवी सीरियल ‘रज़िया सुल्तान’ में अपने रोल रज़िया सुल्तान से मशहूर हुईं. इसके अलावा अवस्थी ने ये है आशिकी, सूर्यपुत्र कर्ण जैसे सीरियल्स में भी अहम किरदार निभाए है.]]>