Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/myneaexs/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/myneaexs/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/myneaexs/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/myneaexs/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/myneaexs/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/myneaexs/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Pakistan former worldcup winner captain Imran khan as a shiva photo gone viral on social media
Thu. Dec 19th, 2024
Pakistan former worldcup winner captain Imran khan as a shiva photo gone viral on social media <![CDATA[Pakistan former worldcup winner captain Imran khan as a shiva photo gone viral on social media ]]>

Pakistan former worldcup winner captain Imran khan as a shiva photo gone viral on social media Imran khan as a shiva photo:    वैसे तो पाकिस्तान एक कट्टर मुस्लिम देश, लेकिन  पाकिस्तान जो हिंदुस्तान से अलग हुवा वहां पर  हिंदुओं  और उनके देवी-देवताओं के प्रति भेदभाव तथा अपमान वहां आम बात है। दरअसल  इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तानी राजनीति का अहम चेहरा और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान की एक तस्वीर सोशल  मीडिया काफी जादा  में वायरल हुई है जिसमें उन्हें भगवान हिन्दू के भगवान  शिव के रुप में दिखाया गया है। भागवान शिव के तस्वीर का विरोध न केवल पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर बवाल हो रहा है । बीबीसी के खबर की माने , पाकिस्तानी संसद के अध्यक्ष ने पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी) के अध्यक्ष इमरान खान को भगवान शिव के रूप में पेश किए जाने के मामले की जाँच संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को सौंप दी है। बुधवार को पाकिस्तानी संसद में विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के रमेश लाल ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की शिवजी के रूप वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके बाद संसद अध्यक्ष ने गृह मंत्री तलाल चौधरी से इस मामले की रिपोर्ट तलब की। रमेश लाल ने मांग करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दअसल जिस फेसबुक पेज भगवान शिव वाली तस्वीर शेयर किया गया वह पेज पाकिस्तान के पुर प्रधानमंत्री समर्थन करता है भगवान शिव वाला तस्वीर  8 अप्रैल को  शेयर की गई है वो । इस पूरी घटना को लेकर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं ने भी विरोध दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान हिंदुओं पर बहुत अत्याचार के कई मामले देखने को आए दिन मिलते रहते हैं जब पाकिस्तान भारत से अलग हुवा था तब पाकिस्तान में हिन्दुवों का आबादी 50% था अब घटकर  2% परसेंट रह गया है ख़बरों की माने तो पाकिस्तान में हिन्दुवों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किया जाता हैं अगर धर्म परिवर्तन नहीं किए उनके बहन बेटियों का रपे या मार दिया जाता है । कुछ दिन पहले ही हिंदू अत्याचारों के मुद्दे पर  नेशनल एसेंबली के हिंदू सदस्य लाल चंद माल्ही ने बताया था कि पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाता है और उनका मजाक उड़ाया जाता है। माल्ही ने कहा था, हमसे एक बार कहा गया हिंदू गाय का पुजारी। हां, हम गाय की पूजा करते हैं ये हमारा कर्तव्य है और हम करेंगे। ऐसे कई तरह से हमारा मजाक उड़ाया जाता है।’]]>

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *