Wed. Sep 11th, 2024
After internet sensation priya prakash now-bhojpuri actress amrapali dubey become viral girl across the internet <![CDATA[After internet sensation priya prakash now-bhojpuri actress amrapali dubey become viral girl across the internet]]>

After internet sensation priya prakash now-bhojpuri actress amrapali dubey become viral girl across the internet करोड़ों युवाओं के दिल पर राज करने वाली इन्टरनेट पे धमाल मचाने प्रिया प्रकाश  के बाद इन्टरनेट पे एक और विडियो  वायरल गर्ल के रूप में हमारे सामने आ रहा है ये विडियो और कीसी के नहीं बल्कि . भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. प्रिया  की तरह ही उनकी अदाएं भी लोगों को भात जादा पसंद  आ रही है. दरअसल,  राजाबाबू मूवी  के एक गाने में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया था, यह फिल्म 2015 को रिलीज हुई via GIPHY   अब आम्रपाली दुबे के गाने क्लिप इंटरनेट पर  खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें, इस गाने में उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर ‘निरहुआ’ दिनेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. बात प्रिया प्रकाश की करें तो वह मीडिया के माध्मय से कमाई करने वाली कई सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ चुकी हैं. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा  सकते हैं कि प्रिया प्रकाश के इंस्टाग्राम पर इस समय 51 लाख फॉलोअर्स हैं. वैलेंटाइंस डे के मौके पर वायरल हुए इस वीडियो ने कई रिकॉर्ड बना दिए थे. प्रिया की ये फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो चुकी है. प्रिया प्रकाश का ये गाना स्कूली रोमांस पर आधारित है, जिसमें लड़का-लड़की इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कहते नजर आए. गाने के एक खास सीन में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर अपने स्कूल फ्रेंड को आंख मारती दिखाई दीं, जिसके बाद लड़के के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं. फिल्म के इस गाने से रातों-रात 18 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस प्रिया को देशभर में खास पहचान दिला दी. इंटरनेट पर छाने के बाद उन्होंने गूगल सर्च के मामले में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सनी लियोनी और दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं, निरहुआ (दिनेश लाल यादव) जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आने वालें हैं उनके साथ आम्रपाली दुबे भी साथ नजर आयेगी . जिसका ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था इस फिल्म का नाम ‘निरहुआ चलल लंदन’ है,  . इस फिल्म की शूटिंग चार अलग अलग जगहों पे हुवा है भोजपुरी सिनेम]]>

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *