Punjab national bank scam dates when nirav modi and his family leave india
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले ज्वैलरी कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी संपत्तियों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी की. पीएनबी ने बुधवार को कहा था कि उसने 1.77 अरब डॉलर या 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले ज्वैलरी कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी संपत्तियों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी की. पीएनबी ने बुधवार को कहा था कि उसने 1.77 अरब डॉलर या 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा है. इस मामले में फोर्ब्स की भारतीय अमीरों सूची में शामिल रहे आभूषण कारोबारी नीरव मोदी ने कथित रूप से उसकी मुंबई की शाखा से धोखाधड़ी करके गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल किए थे. इन एलओयू के जरिये अन्य भारतीय बैंकों से विदेशों में कर्ज लिया गया था.नीरव मोदी 2013 से सबसे अमीर और प्रसिद्ध भारतीयों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाते रहे हैं। सीबीआई ने उनके साथ उनकी पत्नी, भाई और बिजनस पार्टनर के खिलाफ भी पंजाब नैशनल बैंक के साथ 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। गुरुवार को बैंक की तरफ से इस मामले में दो शिकायतें और की गईं, जिसमें सीबीआई को बताया किया कि यह घोटाला बताई गई रकम से कहीं ज्यादा करीब 11,300 करोड़ रुपये का है। पीएनबी ने बुधवार सुबह अपनी एक शाखा में हुई इस धांधली के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी। बैंक के अनुसार, उसने मुंबई स्थित अपनी एक शाखा में कुछ गड़बड़ी दर्ज की है। कुछ खाताधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए लेनदेन किए गए। इन लेनदेनों के आधार पर ग्राहकों को दूसरे बैंकों ने विदेशों में कर्ज दिए हैं। पीएनबी की सूचना से वित्त मंत्रालय और पूरे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है।