Tue. Mar 19th, 2024
<![CDATA[]]>

Under 19 world cup 2018 final : Rahul dravid boys create so many records भारत ने मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत शनिवार को यहां बे ओवल मैदान पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के नाबाद 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया. कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया. भारत ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले वो, 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में विश्व विजेता बन चुका है. वहीं भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. 2012 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी. द्रविड़ ने कहा, ‘यह इन खिलाड़ियों के जीवन का अब तक का सबसे यादगार लम्हा है लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह आखिरी हो। इन्होंने अभी काफी कुछ हासिल करना है। इनकी पहचान सिर्फ इस टूर्नमेंट तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।’ द्रविड़ ने कहा कि बेशक सभी खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता लेकिन अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। भारत के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इस जीत के पीछे सपॉर्ट स्टाफ की भी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि उन सबके नाम लेना संभव नहीं लेकिन पिछले करीब एक-डेढ़ साल से हम इसके लिए मेहनत कर रहे थे और आज यह मेहनत रंग लायी है। U-19 वर्ल्ड कप: ‘द वॉल’ ने तैयार किया भारत का सबसे ‘हमलावर दस्ता’ भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से वंचित रखा और फिर उसके बल्लेबाजों मनजोत की अगुआई में भारत को जीत दिलाई. इतिहास रचने के साथ ही टीम इंडिया ने ढेरों रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाले. टीम के विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनीति, खेल और सिनेमा से जुड़े लोगों ने टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ को भी बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए भारत की प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट टीम को बधाई। हमारे खिलाड़ी शालीनता और संयम अपने कौशल को सुशोभित करते हैं। कप्तान पृथ्वी शॉ और उनके साथियों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ और कड़ी मेहनत करने वाला सहयोगी सदस्यों पर हमें गर्व है।’ पीएम मोदी भारतीय टीम की इस जीत से काफी रोमांचित है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से मैं बहुत रोमांचित हूं। अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए उन्हें बधाई। यह जीत हर भारतीय को बेहद गौरवान्वित करता है।’ भारत ने सबसे ज्यादा बार खिताब किया अपने नाम 4- भारत (2000, 2008, 2012, 2018) 3- ऑस्ट्रेलिया (1988, 2002, 2010) 2- पाकिस्तान (2004, 2006) 1- इंग्लैंड (1998) 1- दक्षिण अफ्रीका (2014) 1- वेस्ट इंडीज (2016) पहली बार वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज टॉप पर अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार विकेट टेकर्स चार्ट में टॉप पर भारतीय गेंदबाज का नाम शीर्ष पर आया. अनुकूल रॉय ने फाइनल मैच में 32 रन देकर कुल दो विकेट लिए है. कुल 14 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में शीर्ष पर हैं. अुनकूल की इकोनॉमी रेट 3.84 रही. यूथ वनडे क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी यूथ वनडे क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल बने. 15 पारियों में शुभमन ने 1149 रन बनाए. उनका औसत 104.46 रहा. उनका अधिकतम 160 रन और न्यूनतम स्कोर 24 रन रहा. इस दौरान शुभमन ने 4 शतक और 6 अर्धशतक बनाए. शुभमन गिल अंडर-19 (पुरुष/महिला) में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका औसत 100+ रहा है. इस टूर्नामेंट में सभी विरोधी टीमों को ऑल आउट किया भारतीय गेंदबाजों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारत ने हर विरोधी टीम को ऑल आउट किया है. फाइनल तक का सफर तय करने के लिए भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी में विरोधी टीमों के ऑल आउट किया है. – 42.5 ओवर में 228 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट किया – भारतीय टीम ने पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 21.4 ओवरों में सिर्फ 64 रनों पर समेट दिया था – जिम्बाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रनों पर सिमट गई थी – बांग्लादेश की टीम को 43 वें ओवर में 134 रनों पर भारतीय गेंदबाजों ने ऑल आउट कर दिया था – पाकिस्तान की टीम ने 29.3 ओवर में महज 69 रनों पर ही भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए – फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 216 रन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलआउट कर दिया 2006 में भी सभी मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधियों को किया था ऑल आउट 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले 2006 के विश्वकप में भी सभी 6 मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों को ऑल आउट किया था. 2006 में टीम इंडिया रनर-अप बनी थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. पृथ्वी शॉ ने यह खिताब 18 साल और 86 दिन की उम्र में पूरा किया. पृथ्वी से पहले सबसे कम उम्र में इस खिताब को हासिल करने वाले खिलाड़ी मिचेल मार्श थे. 2010 में मिचेल मार्श ने 18 साल और 102 दिनों की उम्र में यह खिताब जीता है. इस रिकॉर्ड में पृथ्वी ने की विराट कोहली की बराबरी युवा वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 प्रतिशत जीत के मामले में पृथ्वी शॉ ने कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है. 11 मैच- विराट कोहली/पृथ्वी शॉ 8 मैच- एडेन मारर्कम/ कैमरुन व्हाइट 7 मैच- तन्मय श्रीवास्तव अंडर -19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ (2018) ने 6 मैचों में 261 रन बनाए और उनका औसत 65.25 रहा. उनमुक्त चंद (2012) ने 6 मैचों में 246 रन बनाए और उनका औसत 49.20 रहा. विराट कोहली (2008) ने 6 मैचों में 235 रन बनाए और उनका औसत 47.00 रहा. पार्थिव पटेल (2002) ने 7 मैचों में 184 रन बनाए और उनका औसत 26.28 रहा. भारत की तरफ से अंडर-19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 505 रन- शिखर धवन, 2004 372 रन- शुभमन गिल, 2018 355 रन- सरफराज खान, 2016 349 रन- चेतेश्वर पुजारा, 2006 पिछले तीन वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर पिछले तीन वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर खिलाड़ी दिल्ली वाले रहे हैं. अडंर-19 वर्ल्ड कप 2018- मनजोत कालरा (101 नाबाद) अडंर-19 वर्ल्ड कप 2012- उनमुक्त चंद (111 नाबाद) आईसीसी वर्ल्ड कप 2011(पुरुष)- गौतम गंभीर (97)]]>

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *